Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल ने 67 हजार वोटों से की जीत हासिल, केशकाल से नीलकंठ टेकाम भी जीते

CG BREAKING: Brijmohan Aggarwal won by 67 thousand votes, Neelkanth Tekam also won from Keshkal.

रायपुर। रायपुर दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल चुनाव ने 67 हजार वोटों से जीत हासिल किया है. बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने उनके निवास में नेता और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है.

इसी कड़ी में केशकाल से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम 6143 मतों से चुनाव जीत चुके हैं। बता दें कि, केशकाल से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम चुनाव से कुछ समय पहले ही अपनी IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था।

Share This: