Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : महिला पटवारी का रिश्वतकांड, VIDEO वायरल ..

CG BREAKING: Bribery scandal of female Patwari, VIDEO goes viral..

रायगढ़। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला शुरुआत से ही है। जिसे जब जहां मौका मिलता है, पक्षकार को लूट लेता है। ऐसे ही एक प्रकरण में महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि किसान ने स्वयं यह वीडियो बनवाया है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है।

मिली जानकारी के मुताबिक कथित वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी है। दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है। पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात कहती है। इसके बाद आखिर में दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है।

पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। मिली राशि को अपर्याप्त बताती है। इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पटवारी को आफिस अटैच किया जा रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: