CG BREAKING : 12 घंटे बाद मिला जलाशय में डूबे निजी कलिंगा विश्वविद्यालय छात्र का शव, 2 की कल ही मिल गई थी लाश
CG BREAKING: Body of a private Kalinga University student found drowned in the reservoir after 12 hours, dead body of 2 was found yesterday itself.
रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूबे निजी कलिंगा विश्वविद्यालय के बेच के तीसरे छात्र आदित्य झा का शव 12 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। SDRF की टीम ने शुक्रवार सुबह जलाशय में डूबे तीसरे छात्र की फिर से तलाश शुरू की। टीम को काफी तलाश के बाद आदित्य झा शव बरामद हो गया।
कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र डूबे –
कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्र Video बनाने के दौरान मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूब गए। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले हैं, तीसरे छात्र के शव की तलाश गुरुवार शाम तक की गई, लेकिन SDRF टीम को दूसरे दिन सफलता मिली। तीनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं।
गुरुवार को दो शव हुए बरामद –
पानी में डूबे छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं। भागलपुर निवासी आदित्य झा की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण गुरुवार की शाम को तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू की जाएगी। तीनों बीटेक चतुर्थ सेमस्टर के छात्र थे।
एक-दूसरे को बचाने में डूबे तीनों स्टूडेंट –
जानकारी के मुताबिक वहां कुछ लोग मौजूद थे। प्री-वेडिंग शूट भी चल रहा था। उन्होंने Police के बताया कि एक युवक पहले डूब रहा था। जिसे बचाने के लिए दूसरा गया वह भी डूबने लगा, तब तीसरा छात्र गया और फिर वह भी कुछ देर बाद देखते ही देखते डूब गया।
यूनिवर्सिटी में चल रही थी वार्षिकोत्सव की तैयारी –
Kalinga University रजिस्टार डा. संदीप गांधी ने बताया कि 10 फरवरी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया था। सुबह से 12 बजे तक सभी की क्लास थी। इसके बाद कार्यक्रम का रिहर्सल होना था। ये छात्र 12 बजे तक क्लास में थे इसके बाद वहां से निकाल गए। 3.30 बजे उनके डूबने की सूचना मिली। इसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।