CG BREAKING : नक्सलियों का खूनी खेल, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा की हत्या

CG BREAKING: Bloody game of Naxalites, murder of Kalmu Hidma, father-in-law of former MLA Manish Kunjam
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसा का तांडव मचाया और 65 वर्षीय ग्रामीण कलमू हिड़मा की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक कोंटा विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे।
घर से उठा ले गए नक्सली, धारदार हथियार से की हत्या
घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव की है, जहां करीब 5 से 6 नक्सलियों का समूह देर रात कलमू हिड़मा के घर पहुंचा और उन्हें उठा ले गया। इसके बाद नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। सुकमा पुलिस ने बताया, “चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव में नक्सलियों ने कल रात 65 वर्षीय ग्रामीण कलमू हिड़मा की हत्या कर दी। मामले की जांच जारी है।”
मनीष कुंजाम के परिवार में शोक की लहर
मृतक कलमू हिड़मा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार थे। मनीष कुंजाम CPI पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण उन्होंने फरवरी 2024 में इस्तीफा दे दिया था।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस नृशंस हत्या के बाद सुकमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।