CG BREAKING : खैरागढ़ में भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

CG BREAKING: BJP released list of 9 candidates for Panchayat elections in Khairagarh.
खैरागढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 10 में से 9 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिनमें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का नाम भी शामिल है।
नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चली, और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। वहीं, पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे, जबकि परिणाम 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।