Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल जीवन मिशन में अनियमितता पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया मुद्दा

CG BREAKING: BJP MLA Ajay Chandrakar raised issue on irregularities in Jal Jeevan Mission in Chhattisgarh Assembly.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के पहले दिन ध्यानाकर्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा – धमतरी जिले के कई गांवों में गड़बड़ी की गई है। ग्रामीणों को नल कनेक्शन नहीं मिला है।

श्री चंद्राकर के उक्त आरोप पर PHE मंत्री अरुण साव ने कहा- कोविड के कारण योजना के क्रियान्वयन में विलंब हुआ। योजना के तहत अब तक 39 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा- भारत सरकार की वेबसाइट और आपके द्वारा दिए आंकड़े में अंतर है। अजय चंद्राकर ने कहा- पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करनी चाहिये थी या टंकी, ढांचा का निर्माण करना था। श्री चंद्राकर ने इस संदर्भ में भारत सरकार की गाइड लाइन पूछी। तब PHE मंत्री अरुण साव ने कहा- पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था फिर ढांचा बनाए जाने का नियम है। मंत्री के इस जवाब पर अजय चंद्राकर ने कहा- कितने गांव में टंकी, ढांचा बिना जल स्त्रोत तलाशे तैयार हुए हैं। तब PHE मंत्री अरुण साव ने कहा- 994 टंकियां तैयार है, इनमें जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है।

72 ठेकेदारों पर हुई है कार्रवाई

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के साथ भावना बोहरा और कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम ने भी जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। चंद्राकर ने कहा- ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। तब डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- विभाग तत्परता से काम कर रहा है। पिछली सरकार के दौरान योजना में 2 साल की देरी हुई। नये जल श्रोत भी निर्मित किए जा रहे हैं। 72 ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। 9,234 मीटर पाइप लाइन भी बदले गये हैं।

उत्तर में कोई कमिटमेंट नहीं दिखी : चंद्राकर

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट अजय चंद्राकर ने कहा- 2 पेज के उत्तर में कोई कमिटमेंट नज़र नहीं आया है। पहले टंकी बनानी है, पाइप लाइन बिछाना है या जल श्रोत विकसित करना है? जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा- हमारी सरकार बनने के बाद योजना को ठीक करने का काम किया गया है। पहले श्रोत बनना चाहिए फिर टंकी और पाइप लाइन का काम होना चाहिए। पिछली सरकार में यही गड़बड़िया हुईं। स्कीम दिसंबर 2024 तक है, अभी समाप्त नहीं हुई है।

गांवों की गलियां खोदकर छोड़ दिया गया : धरमजीत

चर्चा में भाग लेते हुए विधायक धरमजीत सिंह ने कहा- जल जीवन मिशन के नाम गांवों की गलियां- सड़कें खोद डाली हैं। ठेकेदार इसका निर्माण भी नहीं कर रहे। Phe मंत्री अरुण साव ने कहा- सड़कों का निर्माण ठेकेदार को करना है, ठेकेदार निर्माण नहीं करता तो विभाग सड़कों का निर्माण करेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: