CG BREAKING: BJP leader brutally murdered by Naxalites
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बीजेपी नेता कीनक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी चिपकाकर छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र मेंदहशत का माहौल है।
बता दें कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्सली ऑपरेशन चलाया था। इससेबौखलाए नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को दो दिन पहले अगवा कर लिया और उसकीहत्या कर दी। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।