Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : लोगों जबरदस्ती भड़का रही भाजपा, सीएम का इन दिनों बीजेपी नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया

NEW DELHI, INDIA - OCTOBER 4: Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel address press conference on Lakhimpur incident, at AICC on October 4, 2021 in New Delhi, India. The Uttar Pradesh government on Monday suspended internet services and barred politicians from entering Tikonia in Lakhimpur Kheri where eight people were killed in a deadly escalation of a year-long demonstration against contentious agriculture laws. The protesters have claimed that a car from the convoy of the son of Union minister Ajay Mishra Teni ran over the protesters.. The four BJP workers were beaten up by the protesters, according to the police.(Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

CG BREAKING: BJP is forcefully provoking people, CM’s sharp reaction to the statements of BJP leaders these days

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों के धर्मान्तरण वाले बयान पर कहा कि भाजपा लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही है. यहां लोगों को जबरदस्ती भड़का रहे हैं. अरुण साव कहते हैं कि धान केंद्र सरकार खरीदती है. कितना झूठ बोलते हैं. बैंक से कर्ज लेते हैं. एक-एक पाई हम किसानों को दे रहे हैं. अगर ऐसा था तो रमन सिंह 10 क्विंटल की खरीदी क्यों किए थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों के बयान पर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, और केंद्र सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है, ना ही उन्होंने राज्य को कुछ दिया है. जो योजना है, वह हम अपने दम पर चलाएं हैं. आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आज पूरे देश में जितना ज्यादा कर्ज है, वह केंद्र सरकार का कर्ज है. भारत सरकार की अर्थव्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी है. बिलासपुर में उड़ान सेवा बंद होने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखने पर सीएम ने कहा कि उड़ान योजना बंद कर दिया गया है. हमने 45 करोड़ रुपए देकर एयरपोर्ट बनाया है, और उड़ान योजना जो शुरू हुई थी, उसे बंद कर दिया गया. अरुण साव को अपने लोकसभा क्षेत्र में धरने पर बैठना चाहिए, क्योंकि उनकी लोकसभा में उड़ान योजना बंद हुई है, अब वह किस मुंह से जनता के बीच में जाएंगे.

रायपुर में होने वाले संभागीय सम्मेलन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज चौथा संभागीय सम्मेलन शैलजा की उपस्थिति में हुआ है. हम सब सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और साथ-साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम कर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच में जाएंगे.

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: