CG BREAKING : अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह को लेकर ED कोर्ट से बड़ा अपडेट

CG BREAKING: Big update from ED court regarding Anwar Dhebar, AP Tripathi, Nitesh Purohit and Trilok Singh
रायपुर। एक्साइज मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार को ED की कोर्ट में पेश किया गया। इन चार लोगों में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन (पप्पू) शामिल हैं। अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है।
बता दें कि कारोबारी अनवर ढेबर को ईडी ने 6 मई को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने ढेबर को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था। ईडी ने फिर अनवर ढेबर को 10 मई को कोर्ट पेश किया, जहां जज ने अनवर को 5 दिन और रिमांड बढ़ाई। रिमांड पूरी होने के बाद 15 मई को एक बार फिर ईडी ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया, जहां ईडी की मांग पर कोर्ट ने अनवर को 4 दिन की रिमांड पर फिर भेजा। रिमांड पूरी होने के बाद ईडी आज अनवर समेत चारों अभियुक्तों को विशेष अदालत में पेश किया है।
