CG BREAKING : बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर, 30 माओवादी आत्मसमर्पण में शामिल

Date:

CG BREAKING: Big surrender of Naxalites in Bijapur, 30 Maoists involved in surrender


बीजापुर, 27 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ है। एक साथ 30 नक्सलियों ने DIG CRPF और SP के सामने सरेंडर किया। इन नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपये का ईनाम था। सरेंडर करने वालों में DVCM, कंपनी सदस्य, ACM रैंक, DAKMS सदस्य और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। बीजापुर के SP ने इसे राज्य सरकार की पुनर्वास नीति की सफलता बताया है।

देशभक्त युवक की नक्सली हमला में मौत

बीजापुर में महेश नरेटी नामक युवक को माओवादी मार डाले। 15 अगस्त को महेश ने माओवादियों के स्मारक पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए थे। माओवादियों ने इस देशभक्ति को बर्दाश्त न किया और हत्या के बाद बैनर लगाकर मुखबिरी के नाम पर हत्या स्वीकार की।

पुलिस की जांच जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलीसेला ने बताया कि 17 अगस्त को हत्या स्वीकार करने वाला बैनर लगाया गया था। 21 अगस्त को वायरल हुए वीडियो में महेश नरेटी झंडा फहराते दिखाई दिए थे, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद सटीक तस्वीर सामने आएगी और जिम्मेदारों को सजा दिलाई जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related