CG BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, CAF कमांडर की हत्या में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार

CG BREAKING: Big success for security forces, 3 Naxalites involved in the murder of CAF commander arrested
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत दरभा छसबल कैंप 4/ई कंपनी में पदस्थ कंपनी कमांडर तिजऊ राम भुआर्य की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। कंपनी कमांडर भुआर्य की हत्या 18 फरवरी को हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को पुलिस को बेंचरम व जैगुर गांव में कुछ नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना जांगल, डीआरजी कुटरू, छसबल 4/ई कैंप दरभा और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से बेंचरम व जैगुर गांव ओर निकले। पुलिस पार्टी ने ग्राम बेंचरम से घटना में शामिल तीन नक्सलियों को दबिश देकर पकड़ा।
इनमें आयतू कलमू (बेंचरम जनताना सरकार अध्यक्ष), रामलू मिच्चा (पिंडुमपाल जनताना सरकार अध्यक्ष), सुक्कु कुड़ियम (पिंडुमपाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष) शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से दो छुरी व एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया। ये नक्सली कंपनी कमांडर तिजऊ राम भुआर्य की हत्या में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना जांगला में कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।