CG BREAKING: Big statement of Pandit Dhirendra Krishna Shastri who reached Chhattisgarh
कबीरधाम। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को कवर्धा जिले के राम्हेपुर में बालाजी हनुमान मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए समाज में एकता और अंधविश्वास से बचाव के लिए मंदिर निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
पंडित धीरेंद्र ने कहा, “समाज में एकता बनाए रखने के लिए मंदिर निर्माण आवश्यक है। हनुमान जी का मंदिर होना अंधविश्वास से बचाव के लिए अति आवश्यक है।”
उन्होंने कुंभ मेले में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध का समर्थन किया और कहा, “जिन्हें सनातन परंपरा की जानकारी नहीं और हिंदू पूजन सामग्री की जानकारी नहीं, उन्हें पूजा का स्टॉल क्यों आवंटित किया जाना चाहिए?”
पंडित धीरेंद्र ने यह भी कहा, “एकता में बल होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अंग्रेज हमें थोड़े ने गुलाम बना सकते थे। इसलिए एक रहना बहुत जरूरी है।”
इस अवसर पर पीजी कॉलेज मैदान में कथा का आयोजन किया जाएगा और कथा समापन के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री कांकेर के लिए रवाना होंगे।