CG BREAKING : तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों को लेकर बड़ी खबर .. इस दिन सीएम का ऐलान
CG BREAKING: Big news regarding observers in all three states.. CM’s announcement on this day
रायपुर/नई दिल्ली। अमित शाह आज भी पीएम मोदी के आवास पहुंचे है। CG-MP-RJ में मुख्यमंत्री फेस का ऐलान कभी भी हो सकते है। तीनों राज्यों के सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार है। खबरें हैं कि पार्टी इस बार तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए नए चेहरे लाने पर विचार कर रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि राज्य के सीएम पद पर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि रविवार को मध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ गहण समारोह होगा। अगर कैलाश विजयवर्गीय के दावे को समझे तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा रविवार से पहले ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है।
चर्चा है कि कल 8 दिसंबर को रायपुर में विधायक दल की बैठक हो सकती है और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। इससे पहले बुधवार को दो सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने सांसदी से इस्तीफा दिया था। वही आज रेणुका सिंह ने भी इस्तीफा दिया हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा।
कल हो सकता पर्यवेक्षकों के नाम का एलान –
तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके बाद सीएम फेस का एलान हो सकता है।