Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : NIA की बड़ी कार्रवाई, मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत चार ठिकानों पर छापेमारी

CG BREAKING: Big action by NIA, raid on four locations including the leader of Moolvasi Bachao Manch

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में NIA ने नक्सल मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में भैरमगढ़, आवापल्ली, और तर्रेम समेत चार ठिकानों को निशाना बनाया गया।

भैरमगढ़ के बेचापाल में मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशू मड़कामी के घर पर भी छापा मारा गया, लेकिन वहां NIA को न तो आशू मड़कामी मिला और न ही कोई संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। बता दें कि हाल ही में सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगाया था।

इससे पहले पालनार इलाके में दबिश के दौरान NIA ने एक गिरफ्तारी की थी और नक्सल सामग्री बरामद की थी। टीम की छापेमारी सुबह 5 बजे शुरू हुई, जिसमें नक्सल मामलों से जुड़े संभावित लिंक तलाशे जा रहे हैं।

NIA की इस कार्रवाई को नक्सल फंडिंग और संगठन के खिलाफ सख्त कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि जांच के आगे क्या निष्कर्ष निकलते हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: