CG BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई, नापतौल विभाग की अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CG BREAKING: Big action by ACB, Weights and Measures department officer arrested red handed while taking bribe
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नापतौल विभाग की सहायक जन सूचना अधिकारी ओलिभा किस्पोट्टा को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने यह रिश्वत एक पेट्रोल पंप संचालक से मांगी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल, ACB की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसते हुए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इस तरह की कार्रवाई से आम जनता को भी न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।