CG BREAKING : तबादलों पर रोक ! नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, आचार संहिता के दिशानिर्देश जारी
CG BREAKING: Ban on transfers! Preparations for urban body and Panchayat elections completed, guidelines for code of conduct issued
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी जोरों पर है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंचायत चुनावों के लिए 30 दिसंबर को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होगी।
आचार संहिता के दिशानिर्देश जारी –
सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता को लेकर 22 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी की है। मुख्य सचिव के अनुमोदन से जारी इन दिशानिर्देशों के तहत तबादलों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना –
चुनावों की अधिसूचना किसी भी समय जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद तबादलों और नई योजनाओं की घोषणाओं पर रोक लग जाएगी।
आरक्षण रोस्टर भी तैयार –
नगरीय निकाय चुनावों के लिए आरक्षण रोस्टर पहले से ही निर्धारित किए जा चुके हैं।
अब सभी की नजरें राज्य निर्वाचन आयोग की ओर हैं, जो जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।