CG BREAKING : ASP फर्जी प्रमाण पत्र से कर रहा नौकरी, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी ने मुख्य सचिव को जांच के लिए लिखा पत्र
CG BREAKING: ASP doing job with fake certificate, Chhattisgarh Samaj Party wrote letter to Chief Secretary for investigation
रायपुर। फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों के विरोध में युवाओं ने सड़कों पर नग्न प्रदर्शन किया। युवाओं के नग्न प्रदर्शन के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ने फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर बैठक बुलाई। छत्तीसगढ़ समाज पार्टी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आकाश राव गिरेपुंजे, ASP महासमुंद के प्रमाण पत्र के जांच की मांग की। छत्तीसगढ़ समाज पार्टी ने कहा कि यदि मुख्य सचिव समय पर संज्ञान लेते तो युवा दिगंबर यात्रा नहीं करते।
पत्र में लिखा है कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित-अशिक्षित मजदूर, अपने रोजगार के लिए संघर्षरत् हैं। बाहर प्रदेश से आये नौकरशाह, भ्रष्ट आचरण एवं आर्थिक लाभ लेकर फर्जी सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। इसी क्रम में महासमुंद के ASP आकाश राव गिरेपुंजे के प्रमाण-पत्र डी.एस.पी. चयन के सभी मूल प्रमाण-पत्र की जाँच प्रशासनिक अधिकारी से करवाई जाये, पुलिस विभाग से नहीं एवं सूचना के अधिकार में समस्त दस्तावेज शिकायतकर्ता को देने का भी निर्देश पारित करें।
पढ़ें पूरा पत्र –