Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ड्यूटी पर तैनात ASI की सड़क हादसे में मौत

CG BREAKING: ASI on duty dies in road accident

बालोद। ड्यूटी पर तैनात ASI की सड़क हादसे में मौत हो गई है और साथ आरक्षक घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मी कार्य कर बाइक से वापस थाना लौट रहे थे तभी बाइक स्लिप होने से हादसा हुआ. यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी मर्ग विवेचना कर केरीजुंगेरा गांव से वापस थाने लौट रहे थे। इसी दौरान मन्चुवा रोड़ में रायगढ़ा घाट के पास मोटरसाइकिल रोड में स्लिप हो गई। जिससे एएसआई और आरक्षक सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पुलिस की टीम में दोनों को डौंडीलोहारा हॉस्पिटल लाया। डक्टरों ने एएसआई जमीदार चन्द्रवंसी को मृत घोषित कर दिया। घायल आरक्षक का नाम दिलीप कुमार पिस्दा बताया जा रहा है। जिसे हादसे में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज जारी है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: