CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में एक और AIIMS खुलना हुआ कंफर्म, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी खुशखबरी ..

CG BREAKING: Another AIIMS confirmed to open in Chhattisgarh, health minister tweeted the good news..
बिलासपुर। काफी दिनों से ये खबर सामने आ रही थी की छत्तीसगढ़ में एक और एम्स खोला जायेगा। वहीं अब बिलासपुर में छत्तीसगढ़ का दूसरा एम्स खुलने वाला है। बिलासपुर में एम्स खोले जाने को लेकर सहमति मिल गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री T S Singhdeo ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।
समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी। pic.twitter.com/yY2utL9oNA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 4, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र एम् कल ही ये मुद्दा उठा था। और आज स्वास्थ्य मंत्री ने T S Singhdeo ने प्रदेश वासियों को ये खुशखबरी दें दी। वहीं दूर से रायपुर आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं होगी। एम्स बनने पर बिलासपुर से लेकर सरगुजा संभाग तक सभी को सुविधा होगी।