CG BREAKING: Angered with Congress, Arjun Vaswani resigned from the post…
रायपुर। रायपुर उत्तर से प्रत्याशी की घोषणा के बाद कांग्रेस में विवाद शुरू हो गया है। इस कड़ी में सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अर्जुन वासवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि समाज की उपेक्षा असहनीय है। वासवानी रायपुर उत्तर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। मगर पार्टी ने मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को फिर प्रत्याशी बना दिया। इस बार रायपुर उत्तर से सिंधी समाज से प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर दबाव था। पार्षद अजीत कुकरेजा का नाम भी पैनल में था। मगर प्रदेश से सिंधी समाज से एक भी प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर सिंधी नेताओं में काफी नाराजगी है।
टिकट के दावेदार वासवानी ने अपना इस्तीफा सीएम भूपेश बघेल को भेज दिया है। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि सिंधी अकादमी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया हूं, लेकिन पार्टी में बने रहेंगे। पार्टी हित के लिए काम करते रहेंगे। वासवानी ने कहा कि सिंधी समाज की उपेक्षा हुई है। समाज से एक भी टिकट तय नहीं होने से भावनाएं आहत हुई है। वो समाज के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए हैं। वरिष्ठ नेताओं तक समाज के लोगों की भावनाएं पहुंचा पाने, और उन्हें समझा पाने में विफल रहे हैं। ऐसे में वो डायरेक्टर के रूप में काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पद छोडऩा उचित समझा है।