Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अमरजीत भगत का बड़ा बयान, “कांग्रेस छोड़ दूंगा … ? सियासी हलचल तेज

CG BREAKING: Amarjeet Bhagat’s big statement, “Will leave Congress…? Political stir intensifies”

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। भगत ने कहा, “सीतापुर नगर पंचायत में कांग्रेस को जीत दिलाई, लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को सीतापुर विधानसभा से लीड दिलाई।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि बस्तर और सरगुजा के समर्थन के बिना छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना असंभव है। भगत ने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, “देश आजाद होने के बाद से अब तक सरगुजा से किसी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की कमान नहीं संभाली है।”

कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कभी कांग्रेस नहीं छोडूंगा। पार्टी का छोटा सिपाही हूं और हमेशा हाई कमान के आदेशों का पालन करूंगा।”

भगत के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी में उनके इस तेवर को विभिन्न राजनीतिक संकेतों के रूप में देखा जा रहा है।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाती है।

 

 

Share This: