
CG BREAKING: A total of 34 officers and employees including 5 IAS from Chhattisgarh will be awarded.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 5 IAS सहित कुल 34 अधिकारी–कर्मचारियों को चुनाव कार्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत कियाजायेगा। निर्वाचन आयोग की तरफ तरफ से जिन 5 IAS सहित 34 अधिकारी–कर्मचारी का चयन किया गया है, वो सभी अलग–अलगकैटेगरी में है। राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार दो जिला सूरजपुर और गरियाबंद को दिया जायेगा। वहीं राज्य स्तरीय स्वीपपुरस्कार भी कांकेर और धमतरी को दिया जायेगा। उसी तरह से विशेष जूरी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अवार्ड सहितअन्य अलग–अलग वर्गों में अवार्ड दिये जायेंगे।