Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मैग्नेटो मॉल में अचानक भीषण आग, लोगों में अफरा तफरी का माहौल …

CG BREAKING: A sudden massive fire in Magneto Mall, panic among people …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रामा मैग्नेटो मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि मॉल की तीसरी मंजिल से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे तत्काल प्रभाव से मॉल को खाली कराया जा रहा है। मौके पर दमकल की टीम मौजूद है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पूरी घटना मंगलवार दोपहर की है। आग लगने से मॉल के चारों फ्लोर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मॉल में मची अफरा-तफरी से लोगों में जान बचाने भागते रहे। मॉल की सिक्योरिटी ने आनन-फानन में मॉल को खाली कराना शुरू कर दिया, जिससे लोगों की जान बचाई जा सकी।

सही समय पर नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हो सकी। मॉल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखे। मॉल के बाहर भी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

CSP संदीप पटेल ने बताया कि मॉल के जिस फ्लोर में आग लगी है, वहां फ़ूड कोर्ट है। फ़ूड कोर्ट के कीचन में आग लगी है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: