Home chhattisagrh CG BREAKING : मंदिर दर्शन गए परिवार पर टूटा कहर, उफनते नाले...

CG BREAKING : मंदिर दर्शन गए परिवार पर टूटा कहर, उफनते नाले में तीन मासूमों की मौत, एक लापता

0

CG BREAKING: A family that went to visit a temple was devastated, three innocent children died in a flooded drain, one missing

बिलासपुर, 26 अगस्त 2025। भनवारटंक मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य सोमवार को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। अचानक हुई तेज बारिश से पास का नाला उफान पर आ गया और परिवार उसके बहाव में बह गया। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब तक लापता है।

जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाजार जिले के भाटापारा निवासी ध्रुव परिवार मंदिर दर्शन के लिए पेंड्रा के भनवारटंक पहुंचे थे। तभी जंगल में तेज बारिश शुरू हो गई और उफनते नाले ने परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के शिकार

गौरी ध्रुव (13 वर्ष) – मौत

निशांत ध्रुव (5 वर्ष) – मौत

मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) – मौत

बलराम ध्रुव (45 वर्ष) – अब तक लापता

तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। लापता बलराम ध्रुव की तलाश में पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डाल दिया है। मंदिर दर्शन के लिए आया परिवार जिस त्रासदी का शिकार हुआ, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version