Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 8 गौवंश की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग लापरवाही से गई जान

8 cows died due to electrocution, electricity department lost their lives due to negligence

कबीरधाम। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खेत में बिजली खंभा गिरने के कारण 8 गायों की मौत हो गई हैं। खेत में सभी गाय करंट की चपेट में आ गए, जिससे 8 गौवंश की चारा चरते वक्त मौत हो गई।

पूरा मामला लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम पैलपार का है, जहां आज सुबह करीब 6 बजे करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत हो गई।

ग्राम के कोटवार भोलाराम बंजारे ने बताया कि बुधवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते खेत मे बिजली का खंभा गिरा पड़ा हुआ था। इसी बीच गाय चारा चरते समय खेत की ओर गए, जहां बिजली की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही की बात कही है।

Share This: