CG BREAKING : 7 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर, आसमान से आई आफत, सीएम ने जताया शोक

Date:

CG BREAKING: 7 people died, 4 in critical condition, disaster came from the sky, CM expressed grief

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में रविवार को भीषण बारिश हुई। वहीं, बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग बारिश के बचने के लिए तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठ गए थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में 11 लोग आ गए।

जानकारी के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर हैं। घायलों में भी दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी भी जिले में तेज बारिश हो रही है।

खेत से काम करके लौट रहे थेबताया जा रहा है कि सभी लोग खेत से काम करके लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। बारिश के बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

सीएम ने हादसे में जताया शोकमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हादसे में शोक जताया है। सीएम ने कहा- बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

रविवार को कई जिलों में तेज बारिश –

छत्तीसगढ़ में रविवार को अचानक मौसम बदल गया। प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में रविवार शाम जोरदार बारिश हुई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related