Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 5 अंतर्राज्यीय सटोरी गिरफ्तार, महादेव सट्टा ऐप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

CG BREAKING: 5 interstate bookies arrested, major police action on Mahadev Satta app

रायपुर। पुलिस ने महादेव 364 पैनल से IPL सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस नेकोलकाता में बैठकर महादेव पैनल-364 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टाबाजी करते पांच अंतर्राज्यीय सटोरियों कोगिरफ्तार किया है। इस केस में पांच सटोरियों के साथ अब तक कुल 13 सटोरिये गिरफ्तार किये गये हैं। सभी सटोरिये बिहार के रहनेवाले हैं और कोलकाता में किराये पर फ्लैट लेकर पैनल चला रहे थे। गिरफ्तार 13 सटोरियों से मिले लैपटॉप और मोबाइल फोन मेंलगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है। पैनल चलाने के लिए कुल 35 बैंक खाताओं ट्रांजैक्शन किया जारहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 7 नग लैपटॉप, 19 नग मोबाइल, 7 पास बुक, 5 चेक बुक और 10 नग एटीएम जब्त किये हैं। जब्तमशरूका की कुल कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पूर्व में कलकत्ता से ही 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनकेकब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 12 लाख रूपये और 24 बैंक पास बुक, 24 नग एटीएम कार्ड जब्त किये थे।

इस साल 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने अब तक 9 केस में कुल 62 आरोपियों कोगिरफ्तार किया है। इससे पुलिस को 110 खातों की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। मिले बैंक खातों के राशियों कोफ्रीज करने के लिए बैकों से बातचीत हो रही है।

birthday
Share This: