Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CRPF कैंप के स्विमिंग पूल में डूबा 4 साल का बालक, मौत

CG BREAKING: 4 year old boy drowns in swimming pool of CRPF camp, dies

जगदलपुर। बस्तर जिले के करनपुर सीआरपीएफ कैंप में बने स्विमिंग पूल में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कैंप के साथ ही घर में मातम छा गया। आज बच्चे के शव को पीएम की जगह एंबांबिंग कर परिजन महाराष्ट्र ले गए।

मामले के जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार को सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन में कांस्टेबल के पद में पदस्थ राहुल राठौर का पुत्र पीयूष राठौर (4 वर्ष 8 माह) कैंप के अंदर बने स्विमिंग पूल के पास खेलने गया हुआ था। बच्चे को काफी देर तक नहीं दिखने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इस दौरान पड़ोसी जवान से बच्चे के बारे में पूछताछ की, जहां उसकी खोजबीन शुरू की गई, वहीं कैंप के कुछ बच्चों ने बताया कि आए दिन कैंप के अंदर स्विमिंग पूल में सभी बच्चे नहाने व खेलने के लिए जाते है, जिसके बाद जब स्विमिंग पूल परिजन पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को औधे मुंह पानी में डूबा हुआ देखा, जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: