Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : तेंदुए की खाल के साथ 4 शिकारी गिरफ्तार

CG BREAKING : 4 poachers arrested with leopard skin

गरियाबंद। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य अंतर्गत तेंदुए की खाल के साथ 4 शिकारी पकड़े गए हैं. आरोपियों से हिरण के सिंग, सुखा मांस, पंजे की हड्डी, मयूर पैर समेत कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं. साथ ही शिकारियों से 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम लगातार शिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अभ्यारण्य की सीमा से लगे ओडिशा के एक गांव में बुधवार रात टीम ने छापेमारी की. बता दें कि अब तक टीम ने 22 शिकारी पकड़े जा चुके हैं.

Share This: