Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 24 घंटों में 3 जवानों की मौत, आकाशीय बिजली का कहर जारी ..

CG BREAKING: 3 soldiers died in 24 hours, lightning continues to wreak havoc..

दंतेवाड़ा। आकाशीय बिजली गिरने से दो और जवान की मौत हो गयी है। घटना दंतेवाड़ा की है, जहां सर्चिंग पर निकले जवानों पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसकी चपेट में दो जवान आ गये। इससे पहले कल ही बीजापुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक जवान की जान चली गयी थी। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के टीम के साथ दोनों जवान इंद्रावती सातधार के पास सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए थे।

दोनों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, दोनों जवान बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन में थे। बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान इंद्रावती सातधार के पास सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों जवानों की स्थिति को देखते हुए उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान ही लगभग 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ 111 बटालियन के दो जवान (1) Constable महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश और (2) Constable एस. शहुअट आलम निवासी साहिबगंज झारखंड को गंभीर चोटें आयीं थी।तत्काल ही जवान को ईलाज के लिए एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया था।जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों की मृत्यु हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: