CG BREAKING : 3 नक्सली गिरफ्तार, फ़ोर्स पर फायरिंग और IED ब्लास्ट में थे शामिल

Date:

CG BREAKING: 3 Naxalites arrested, involved in firing on force and IED blast

दंतेवाड़ा। फ़ोर्स पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों माओवादियों में से एक नाबालिग है। बता दें कि मंगलवार 21 नवंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी का नाम हूंगा कुंजाम है, और दूसरे का सुक्का कुंजाम है. माओवादियों के कब्जे से जवानों ने 1 नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर करीब 1 मीटर वजनी करीब 5 कि.ग्राम, 7 नग टाइगर बम फटाका, 5 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, 4 नग लोहे का सरिया स्पाइक, 1 नग लोहे का सबल, 1 नग टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक 1 नग, 2 नग नोट बुक, 2 नग डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू 1 नग और दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त की है. बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...