Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बंद फ्लाई ऐश ब्रिक भट्टे में मिले 3 नर कंकाल, इलाके में दहशत

CG BREAKING: 3 male skeletons found in closed fly ash brick kiln, panic in the area

बलरामपुर। बलरामपुर में एक बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक भट्टे में तीन नर कंकाल मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर के दायरे में हड्डियों के टुकड़े भी पाए गए हैं। यह खोज पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जो इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इलाके के लोगों में दहशत है, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जांच में पता चला है कि भट्टा काफी समय से बंद पड़ा था, और इसके आसपास के इलाके में लोगों ने कई दिनों से कोई गतिविधि नहीं देखी थी। पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।

 

Share This: