Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गुड़ाखू से भरे 3 कंटेनर को जब्त .. 45 लाख कीमत

CG BREAKING: 3 containers filled with Gudakhu seized.. worth Rs 45 lakh

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में एफएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें गुड़ाखू से भरे तीन कंटेनर को जब्त किया है। इन जब्त किए गए गुड़ाखों की कुल कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां एसएसटी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कबीर चबूतरा में चेकिंग पॉइंट लगाकर चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

इसी दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले कंटेनर कबीर चबूतरा के पास पहुंचा। जहां वाहन की चेकिंग करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में गुड़ाखू बरामद किया मामले में दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज में ई ई परमिट न होने के कारण एफएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई हेतु जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है।

Share This: