chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एक ही स्कूल के 21 शिक्षक लापरवाही में पकड़े गए, कुल 23 को नोटिस जारी

CG BREAKING : 21 teachers from the same school were caught negligent, notices were issued to a total of 23.

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की कोशिश में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जे.आर. डहरिया ने औचक निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले 23 शिक्षकों को नोटिस थमाया है। इनमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भटगांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 21 शिक्षक एक साथ लापरवाह पाए गए, जबकि जमगहन के हायर सेकेंडरी स्कूल के 2 शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित थे।

शिक्षा में गिरते स्तर पर सख्ती

पिछले कुछ वर्षों से जिले में शिक्षा स्तर लगातार गिर रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ डहरिया ने यह कार्रवाई की। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कामकाज में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया कि औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

बलौदा बाजार में भी कार्रवाई

इसी तरह बलौदा बाजार में डीईओ डॉ. संजय गुहे ने निरीक्षण के दौरान 2 प्राचार्य, 7 व्याख्याता और 3 लिपिक सहित 12 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए।

खटियापाटी विद्यालय: सुबह 9 बजे तक केवल 4 व्याख्याता मौजूद थे, जबकि अन्य अनुपस्थित पाए गए। कक्षाओं में पढ़ाई की जगह बच्चे बाहर घूमते नजर आए और शिक्षक दफ्तर में बैठे थे।

सुढ़ेला हाईस्कूल: यहां प्रभारी प्राचार्य 6 दिन से बिना सूचना अनुपस्थित मिले। सहायक ग्रेड-2 और ग्रेड-3 कर्मचारी भी ड्यूटी से गायब पाए गए।

मध्यान्ह भोजन की जांच

निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी जांची गई। रसोइयों को साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण भोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

कड़ा संदेश

डीईओ ने कहा कि यह कार्रवाई सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए चेतावनी है। लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है। प्रशासन का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सख्ती और तेज होगी।

Share This: