Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मिले ओमिक्रान BF.7 के 2 मरीज, चीन में हाहाकार मचाने वाले वैरिएंट की दस्तक से हड़कंप

CG BREAKING: 2 patients of Omicron BF.7 found in Chhattisgarh, stir in China due to the knock of the variant

रायपुर। छत्तीसगढ़ से दिसंबर के पहले हफ्ते में भेजे गए कोरोना पाजिटिव 12 लोगों के सैंपल में से दो में ओमिक्रान BF.7 सीरीज का वैरिएंट मिला है। बीएफ सीरीज के वैरिएंट चीन में मिल रहे हैं और उनसे दहशत है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मिला वैरिएंट काफी हल्का है।

दिल्ली से आई महिला के सैंपल में बीएफ.7.4.1 सब वैरिएंट और रायपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के सैंपल में बीए.2.75.2 वैरिएंट मिला है। महामारी नियंत्रण के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि दिसंबर में केंद्र की गाइडलाइन के आधार पर छत्तीसगढ़ से 12 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 7 की रिपोर्ट आ चुकी है, 5 की रिपोर्ट आनी बाकी है। ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने पिछले माह जीनोम जांच पर फोकस बढ़ाने की हिदायत सभी राज्यों को दी थी। लेकिन इस बार भी जीनोम जांच में लेटलतीफी हो रही है।

जिसका ताजा उदाहरण बुधवार को भुवनेश्वर की एडवांस लैब से आई जीनोम रिपोर्ट है। ये रिपोर्ट पूरे तीन हफ्ते प्रदेश को मिल पाई है। जिसमें बीएफ.7 सीरीज का वैरिएंट मिला। हालांकि जिन मरीजों के सैंपल में यह वैरिएंट मिला, दोनों ही स्वस्थ हैं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: