CG BREAKING : शिक्षा विभाग के 2 अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश ..

CG BREAKING: 2 officers of education department transferred, state government issued order..
रायपुर। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के तबादले किये हैं। डीपीआई से अतिरिक्त संचालक जेपी रथ और डीपीआई से एससीईआरटी का अतिरिक्त संचालक बनाया गया है। वहीं उप संचालक डॉ कामायनी कश्यप को डिप्टी डायरेक्टर एससीईआरटी बनाया गायहै। कामायनी कश्यप इससे पहले मध्यप्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर थी। 22 अगस्त को उनकी प्रतिनियुक्ति खत्म हुई थी।