
CG BREAKING: 2 innocent people died due to drowning in the pond
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई है। काफी देर तक जब दोनों अपने घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खोज-बीन शुरू की, तब जाकर पता चला कि, दोनों मासूमों के कपड़े तालाब के किनारे पड़े हुए हैं।
पुलिस ने छानबीन शुरू की –
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, जिसके बाद तालाब में उन्हें तलाशा गया और दोनों के शव को बरामद किया गया। इस बात को सुनते ही परिजनों का रो-रो हुआ बुरा हाल हो गया है। मृतक बच्चों में एक का नाम रितेश साहू है, जो 12 साल का है। दूसरे का नाम दुरगेद्र चंद्रकार है। पूरा मामला दशरंगपुर गांव का है।