
CG BREAKING: 2 days state mourning declared in Chhattisgarh, see order ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज और कल दो दिनों का राजकीय अवकाश रहेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के मद्देनजर प्रदेश में दो दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर और एचओडी को भेजे पत्र में कहा कि बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया और केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में पूरे देश में 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा।

पत्र में कहा गया है, ‘शोक के दिनों में, राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इन दो दिनों में कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं होगा।’ पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।