CG BREAKING : 2 bribe takers arrested, EOW took major action
रायपुर। EOW ने आज दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक तरफ DEO कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वहीं एक पटवारी को 6000 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
दरअसल, एसीबी अंबिकापुर में 2021-22 में स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए डीईओ कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 जुगेश्वर प्रसाद ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आज रिश्वत देने की बात कही गयी थी, जिसके बाद रिश्वत की कुल रकम 15 हजार रूपये लेते जिला कार्यालय बुक डिपो से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
वहीं, रायपुर में नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी नीलकम सोनीने 6000 रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर हुई जांच सही पायी गई, जिसके बाद एसीबी ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए जांल बिछाया। आरोपी पटवारी को 6000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी कार्यालय जामुल से गिरफ्तार किया गये।