Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 13 शिक्षक-कर्मचारी सस्पेंड …

CG BREAKING: 13 teachers and employees suspended…

सारंगढ़। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए 13 शिक्षक-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई उन कर्मचारियों पर की है, जो मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण के लिए तैनात किए गए थे, लेकिन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।

ये कर्मचारी हुए निलंबित

जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें विभिन्न विभागों के शिक्षक और अधिकारी शामिल हैं।

फैज मोहम्मद – क्षेत्र सहायक, मार्कफेड
मनहरण लाल अमलीवार – व्याख्याता वर्ग 1, बिलाईगढ़
अशोक कुमार साहू – शिक्षक एलबी, बिलाईगढ़
सुषमा पटेल – शिक्षक एलबी, सारंगढ़
शोभाचंद मालाकार – शिक्षक, बरमकेला
सिदार सिंह सिदार, गुलाब सिंह सिदार, संतोष कुर्रे, सावित्री सिदार और नरेंद्र सिंह राज – शिक्षक एलबी, सारंगढ़
रामशरण सिदार – व्याख्याता
तरुण सिंह बहेलिया – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
रामकुमार कंवर – सहायक ग्रेड 2, आबकारी

प्रशासन का सख्त संदेश

चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि सभी शासकीय कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: