CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मरनोपरांत वीरता पदक, 26 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल

CG BREAKING: 11 policemen of Chhattisgarh awarded gallantry medal posthumously, names of 26 policemen included
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मरनोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। केंद्र सरकार ने हर साल दिये जाने वाले पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है। गैलेंट्री अवार्ड, सराहनीय सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक का ऐलान कर दिया है। 26 पुलिसकर्मियों को इस बार वीरता पदक के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से 11 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत ये अवार्ड दिया जायेगा।
वहीं डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव को विशिष्ट सेवा केलिए पुलिस का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। वहीं कमांडेंट दुखुराम अचला, एएसपी नेहा पांडेय, डीएसपी यशेश्वरी यारेवर, सहायक कमांडेट टीकाराम कुर्रे सहित 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जायेगा।