Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 10 खूंखार माओवादी गिरफ्तार, 500 डेटोनेटर के साथ इतना कुछ बरामद, बड़ी नाकामी से नक्सलियों में हड़कंप

CG BREAKING: 10 dreaded Maoists arrested, 500 detonators along with so much recovered, stir among Naxalites

रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है। इनमें से 5 मा‌ओवादी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं।

तेलंगाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने में मौजूद हैं। इसी के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। इलाके के गांवों और इससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर 10 संदिग्धों को पकड़ा। जिनके पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक भी बरामद की गई। वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की इनमें से 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे।

इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, ये विस्फोटक कहां से लेकर आ रहे थे इसका खुलासा नहीं किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सममैया (36), निवासी- वारंगल जिला, अरेपल्ली श्रीकांत (23), निवासी- वारंगल जिला, मेकाला राजू (36), निवासी- वारंगल जिला, रमेश कुम (28), निवासी- वारंगल जिला, सल्लापल्ली (25), निवासी- वारंगल जिला, मुशिकी रमेश (32), निवासी- बीजापुर जिला, सुरेश (25), निवासी- बीजापुर जिला, बडीसा लालू (22), निवासी- बीजापुर जिला, सोदी महेश (20), निवासी- बीजापुर जिला और मदिवी चेतु (21), निवासी- बीजापुर जिला शामिल है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: