Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : संयुक्त संचालकों सहित 10 बड़े अधिकारी निलंबित, शिक्षक पोस्टिंग घोटाला मामले में बड़ा एक्शन, देखें आदेश ..

CG BREAKING: 10 big officers including joint directors suspended, big action in teacher posting scam case, see order ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश जारी हुए थे। इसके बाद उनके पदस्थापना की प्रक्रिया होनी थी और दावा आपत्तियों पर संशोधन होना था। इस दौरान शिक्षक पोस्टिंग में बड़ी मात्रा में घोटाले का मामला सामने आया है। शिक्षकों के पदस्थापना में संशोसधन के दौरान लेनदेन मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन संयुक्त संचालक समेत 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

देखें आदेश व लिस्ट –

Share This: