Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BIG STATEMENT : मोदी जी ने सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया मुझे नहीं पता .. शिवकुमार डहरिया, डिप्टी सीएम के बयान के बाद कांग्रेस में बवाल

CG BIG STATEMENT: I ​​don’t know where Modi ji cooperated with Singhdev.. Ruckus in Congress after the statement of Shivkumar Dahria, Deputy CM.

रायपुर। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मोदी सरकार की उम्मीद से ज्यादा सहयोग करने वाला बयान कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आया है. मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया है, ये तो वही बता सकते हैं.

मंत्री शिव डहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर कहा कि मोदी आएं, उनका स्वागत है. लेकिन हमारे राज्य की जीएसटी और अन्य मदों की लंबित राशि को देने की घोषणा करके जाते तो अच्छा होता. लेकिन वे क्या-क्या बोलकर गए. G-20 की बैठक रायपुर में किए हैं, यह बोला. पता नहीं किस जगह मीटिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुनाव के समय ही आने का आरोप मढ़ दिया.

अजय चंद्राकर के कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाने वाले बयान पर शिव डहरिया ने कहा कि वो भाजपा की संस्कृति को बता रहे हैं. कांग्रेस की सूची जल्द आने वाली है. हमारे यहां पूरा विचार-विमर्श होता है. देखा जाता है, कौन जीतने लायक है, किनकी पार्टी के प्रति निष्ठा है. जल्द ही सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी बनना चाहते हैं, उन्होंने अपना प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रति लोगों में एक माहौल देखने को मिल रहा है.

Share This: