CG BIG NEWS : दो प्रधान पाठक सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

Date:

CG BIG NEWS: Two chief readers suspended, know the whole matter

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा बीते कल यानी शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्वसूचना के अनुपस्थित रहने पर कन्या आश्रम एवं बालक आश्रम बेलझीरिया के अधीक्षक एवं अधीक्षका को निलंबित कर दिया है, निलंबन आदेश में कहा गया है कि 20 जुलाई को निरीक्षण दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के आश्रम में अनुपस्थित रहने एवं नियमित रूपसे आश्रम में नहीं रहने के कारण बी.एस. मास्को अधीक्षक (प्रधान पाठक) आदिवासी बालक आश्रम बेलझिरिया, विकासखण्ड मरवाहीऔर रियाज अंसारी अधीक्षिका (प्रधान पाठक) आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया विकासखण्ड मरवाही को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

बी.एस. मास्को और रियाज अंसारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला नियत कियाजाता है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related