Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : फिर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेन, यात्रियों अब भी होना होगा परेशान, देख ले यहां रेलगाड़ियों के नाम !

Then railways canceled many trains, passengers will still have to be upset, see the names of trains here!

रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार है।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां –

1) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

06) दिनांक 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

08) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

09) दिनांक 12 एवं 19 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रद्द होने वाली मेमू गाडियां –

01) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

02) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

03) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

04) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

05) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

06) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

07) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

08) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: