CG BIG NEWS : एक ट्रक गांजा जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार, NCB की टीम की बड़ी कार्यवाही

One truck ganja seized, 6 accused arrested, NCB team’s big action
कबीरधाम। प्रदेश में गांजा तस्करी का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। वही, गांजा तस्कर, तस्करी के लिए अलग-अलग जुगाड़ लगाते नजर आ रहे है। कभी बाइक में तो कभी कार में ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले से सामने आया है। तस्कर चावल के आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे थे। जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने 1 ट्रक गांजा जब्त किया है। साथ ही मामले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार भी जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तस्कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा ले रहे थे। सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली, जिसके बाद जिले के सीमा दशरंगपुर में एनसीबी की टीम ने जांच के दौरान गांजा से भरे ट्रक को जब्त किया। साथ ही 6 तस्करों को पकड़ लिया है। पुलिस गांजा तस्करों को पकड़ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।