Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : मोहन मरकाम ने पहली बार किया ऐसा, PRSU कुलपति चयन प्रक्रिया को लेकर उठाया बड़ा कदम

CG BIG NEWS: Mohan Markam did this for the first time, took a big step regarding PRSU Vice Chancellor selection process

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय के नये कुलपति के चयन प्रक्रिया को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कुलाधिपति को पत्र लिखा है। बीते चार वर्षों में मरकाम ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है। यहां तक कि उनके अपने बस्तर विश्वविद्यालय के लिए कुलपति चयन को लेकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाया था। कांग्रेस के खेमे में इसे एक नये अर्थ में देखा जा रहा है। बहरहाल मरकाम ने सुश्री अनुसुइया उइके से कहा है कि कुलपति चयन में स्थानीय प्राध्यापक को प्राथमिकता दी जाए।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: