
CG BIG NEWS: MLAs seen shaving people with razors
दुर्ग। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने सेन समाज को सन्देश देने के लिए अपने हाथों में उस्तरा लेकर लोगों की हजामत (सेविंग) करते नजर आएं. उनका कहना है कि मैं अपने समाज के उन लोग को मैं संदेश देना चाहता हूं, जो अपना परम्परागत व्यवसाय और जाति छुपाते हैं कि वे अपनी जाति और पुशतैनी व्यवसाय न छिपाए।
पांच बार पार्षद और नेता प्रतिपक्ष संगठन रिकेश सेन के विभिन पदों पर रह चुके है, जो सेन समाज के लिए गौरव का विषय है. लेकिन सेन समाज के लोग स्वयं का सरनेम और व्यवसाय छुपाने लगे हैं. इसके लिए उन्होंने हाथ में उस्तरा थाम ग्राहक की खुद दाढ़ी बनाने लगे. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते रायपुर में सेन समाज के तीन लोगों द्वारा खुदकुशी की घटना से व्यथित विधायक रिकेश सेन ने ऐसा संदेश दिया.