Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ को केंद्र शासित, संविदा सरकार के तौर पर रिमोट से चलाने से विष्णुदेव सरकार के मंत्री भी व्यथित

CG BIG NEWS: Ministers of Vishnudev government are also distressed due to remote running of Chhattisgarh as a centrally administered, contractual government.

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों औरपुलिसकर्मियों को सार्वजनिक तौर पर धमकाना साबित करता है कि प्रदेश की सरकार और केबिनेट को बाईपास करके किसी और केद्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें इन मंत्रियों की भी कोई सुनवाई नहीं है। मोदी और शाह के अधिनायकवाद से छत्तीसगढ़ केभाजपा के नेता भी व्यथित हैं। जिस तरह से छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेताओं के अधिकारों का गला घोटकर परंपरा के विपरीत छत्तीसगढ़को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर दिल्ली से रिमोट से संचालित किया जा रहा है, उससे विष्णुदेव सरकार के मंत्री भी व्यथित हैं। महिलाएवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की बौखलाहट उसी का परिणाम है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के शासन के साथजंगलराज, अराजकता की वापसी हो गया है। अपनी ही सरकार में भाजपा के मंत्री तक अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। चर्चातो यह भी है कि मंत्रियों तक को अपने अनुसार निजी कार्यालय में किसी कर्मचारी की पदस्थापना का अधिकार नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि हाल ही में 87 आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकरपीएमओ तक शिकायत सर्वविदित है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रियों को सख्तहिदायत देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कीपॉलिसी बनाना नेताओं का काम है, अधिकारियों का काम उसे लागू करना है इसलिएअधिकारियों से अच्छा व्यवहार किया जाए।भाजपा के मंत्रियों के द्वारा सार्वजनिक मंचों से अधिकारियों को धमकाना प्रदेश के मंत्रियोंके लाचारी और मजबूरी को प्रमाणित करता है। सरकार में आने के बाद भी भाजपा के मंत्री केवल आरोप लगा रहे हैं। जनता प्रदेश हितमें काम करने चुनी है, लेकिन केंद्र के रिमोट से संचालित विष्णुदेव साय सरकार का फोकस केवल अडानी परस्त नीतियों पर ही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: